आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी को उमड़ी भारी भीड़ खरीदारी करने वाले अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए पैदल आएंगे और पैदल ही जाएंगे
आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी को उमड़ी भारी भीड़
खरीदारी करने वाले अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए पैदल आएंगे और पैदल ही जाएंगे
वाहन पूरी तरह से प्रतिबंध है बिना वाहन के आए वाहन लाने वालों पर कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी चाहे चौपाइयां वाहन हो या दुपहिया वाहनों पर प्रतिबंध है
झिंझाना 25 मार्च : महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस की जंग को जितने के लिए प्रधान मंत्री द्वारा घोषित सम्पूर्ण देश मे लोकडाऊन के अंतर्गत शासन – प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए 3 घंटे की छूट देने के कारण बाजार में भारी भीड़ उमड़ पड़ी । बाजार मे अफरातफरी का माहोल बन गया । प्रसाशन द्वारा दि गयी छूट सुबह 6 बजे से सुबह 9:30 बजे छूट का समय समाप्त होने के बाद पुलिस ने भागदौड़ कर सड़कों को खाली कराया । इस तरह की अफरातफरी और भीड़भाड़ होने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढने की आशंका बढ जाती है । जबकिक आमजनों को 21 दिन तक लॉक डाउन के आदेश का पालन करना । चाहिए । जिससे हम कोरोनावायरस की जंग को जीत सके ।
कोरोना वायरस की जंग में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मंगलवार की रात 12 बजे से पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है । रोजमर्रा की जरूरी वस्तुए परचून, सब्जी , दूध जैसे अन्य सामान की खरीदारी के लिए सुबह 6:00 बजे से सुबह के 9:30 बजे तक की छूट दी है । उसी छूट में आज बाजारों में सामान की खरीदारी को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । कस्बे के अलावा आसपास के गांव के लोग भी आवश्यक सामान की पूर्ति हेतु बाजार में आए । जिससे बाजारों मे अफरातफरी का माहोल बन गया । जबकि भीड़ को रोकने के लिए ही शासन प्रशासन द्वारा उपाय किए जा रहे हैं और वही भीड़ यहां बाजारों में देखी गई । जबकि सरकारों ने भीड़ जमा न होने देने के लिए होम डिलीवरी की भी बात कही है । मगर यदि सुबह के समय 3 घंटे तक बाजारों में इसी तरह ग्राहकों की भीड़ उमड़ती रही तो कोरोना जैसी महामारी से कैसे बच सकेंगे ।कुछ कस्बे वासियों का कहना है कुछ जरूरत का सामान इतने सारे आदमियों को नहीं प्राप्त हो रहा है जिससे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। झिंझाना थाना प्रभारी प्रमोद कुमार द्वारा घोषणा की गयी है की परिवार से केवल एक यादो व्यक्ति ही सामान लेने बिना वाहन के निकले । जिसमें परचून की दुकान फल सब्जी दूध की दुकान है टाइम के अनुसार खुलेंगे मेडिकल स्टोर व डॉक्टरो की दुकान है हर रोज की तरहे खुलेंगे कानून के नियमों के पालन करे कानून का उलंघन करने वालो के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
झिंझाना थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने अपील की है अपने घरों में ही रहे अपने घरों से बाहर ना निकले रोड पर ना जाएं मोहल्ले गलियों में ना घूमें एक लक्ष्मण रेखा खींच ले 21 दिन तक यदि किसी को परेशानी का सामना करना पड़ता हो तो वह झिंझाना थाना मैं तुरंत सूचना करें पुलिस सदैव तत्पर है ।